करप्ट और खराब मेमोरी कार्डको ठीक करने को मुख्या तोर पर 2 तरीके हैं. जो हम आपको बताएँगे इसके लिए आपको कार्ड रीडर या USB व कम्प्यूटर या लैपटाप की ज़रूरत होगी।
पहला तरीका:
1. अपने मेमोरी कार्ड को कार्ड रीडर में डालकर अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें और ड्राइव चेक करें जो आपके मेमोरी कार्ड की लोकेशन दिखा रही है.
2. अपने मेमोरी कार्ड पर राईट क्लिक कर “properties” में जाएँ।
3. अब Format बटन पर क्लिक करें, अब आपको एक पॉप अप बॉक्स दिखेगा जिसमे फाइल सिस्टम “FAT” नाम से होगा ज़्यादातर मेमोरी कार्ड्स FAT फॉर्मेट को ही सपोर्ट करते हैं.
4. अब स्टार्ट बटन पर क्लिक करें पर यह ध्यान रखें की आपको quick format ऑप्शन को चेक नहीं करना है. उसे खाली ही छोड़ दें।
5.अब अपना मेमोरी कार्ड चेक करें की वो काम कर रहा है की नहीं।
दूसरा तरीका:
1. Pc को on करे रिफ्रेश करे। और Ctrl+R दबाकर RUN कमांड ओपन करें और उसमे CMD टाइप कर एंटर दबाएं।
2. अब आपकी मेमोरी कार्ड का जो नाम है। वो टाइप करे जैसे की अगर ड्राइव का नाम L: है तो L: टाइप करे और फिर enter दबाएं।
3. अब format L: टाइप कर Enter दबाएं।अब आप से कन्फर्मेशन पूछी जायेगी Yes के लिए Y दबाएं No के लिए N दबाएं इसमें आपको Y दबाना है। जिससे फॉर्मेट शुरू हो जाएगा।
4. इससे आपके मेमोरी कार्ड के डिफ़ॉल्ट क्लस्टर्स सेट हो जाएंगे जिससे आपका मेमोरी कार्ड सही हो जाएगा।
Virdect:
जो मैंने अभी तरीके बताए है। इन्हें यूज़ करे।ये आपके बहूत काम आएगी। खबर पसन्द आयी हो। तो Like करे। Share करे। और कुछ भी प्रॉब्लम हो तो कमेन्ट करना ना भूले। आपको ऐसी खबर मिलती रहे उसके लिए नीचे दिए गए follow पर क्लिक करे।
Mstar Tech
Followers 33180
पैसा कमाने internet से related जानकारी के लिये निचे दिए गए follow के button पर क्लिक करे। और रोज जानकारी लेते रहे।
Follow
M
No comments:
Post a Comment